रांची. झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से की. इस दौरान राहुल गांधी ने साइकिल पर कोयला ले जा रहे युवाओं से मुलाकात की. रांची में जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने 200 किलो कोयले से लदी साइकिल को चलाया और इसका फोटो सोशल
मीडिया पर शेयर कर लिखा- साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है. बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा. उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान उन्होंने वहां स्कूली बच्चों से मुलाकात भी की. सुबह 10 बजे राहुल गांधी ने रांची में प्रवेश किया.