सहारनपुर, यूपी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पुलिस और जिला प्रशासन की इजाजत न मिलने के बावजूद शनिवार दोपहर यूपी के हिंसा प्रभावित जिले सहारनपुर पहुंचे. प्रशासन के रोकने पर राहुल हिंसाग्रस्त इलाके में नहीं गए लेकिन उन्होंने सरसावा गांव में पंचायत कर पीड़ितों से मुलाकात की.

मोदी-योगी पर राहुल ने हमला किया

राहुल गांधी ने इस मौके पर बीजेपी पर निशाना साधा. राहुल ने इस मौके पर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि समाज के कमज़ोर तबके की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है.उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा कि जो भी इस देश में ताकतवर नहीं है वो डरा हुआ है. उन्होने कहा कि ऐसे देश नहीं चलता है. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर मौजूद थे.

सोनिया से मिलकर गए थे राहुल

राहुल करीब आधा किलोमीटर पैदल चलकर सरसावा गांव तक पहुंचे. उन्होंने वहां प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात की. राहुल को जब यहां जाने की अनुमति प्रशासन ने नहीं तो राहुल गांधी शनिवार को रोड द्वारा हरियाणा होते हुए सहारनपुर के लिए निकले थे. रवाना होने से पहले राहुल ने 10 जनपथ जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात की. राहुल के आने की खबर पाकर कांग्रेस के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे थे.

जाने से पहले प्रशासन ने साफ कर दिया था कि बिना अनुमति के बिना वहां जाने पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों का मानना है कि प्रभावित इलाकों में नेताओं के जाने से हालात फिर बिगड़ सकते हैं.

मायावती के दौरे के बाद भड़की थी हिंसा

दरअसल, बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सहारनपुर दौरे के बाद इलाके में फिर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में प्रशासन अब कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता. यूपी के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जब मायावती सहारनपुर गईं तो हालात और बिगड़ गए, इसलिए प्रशासन ने यह फैसला किया है.