दिल्ली. नोटबंदी के तीन साल पूरे होने के मौके पर विपक्ष सरकार पर खासा हमलावर रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इसको लेकर सरकार पर तगड़ा हमला बोला.

राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी “आतंकी हमला” था. इसके जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा नहीं मिली है. दऱअसल आठ नवंबर 2016 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी थी जिससे लोगों को महीनों दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

राहुल गांधी ने ट्वीटकरते हुए कहा कि “नोटबंदी आतंकी हमले को तीन साल गुजर गए हैं जिसने भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया, कई लोगों की जान ले ली, कई छोटे कारोबार खत्म कर दिए और लाखों भारतीयों को बेरोजगार कर दिया”. उन्होंने इसके लिए हैशटैग ‘डीमोनेटाइजेशन डिजास्टर का इस्तेमाल किया औऱ कहा कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा नहीं मिली.