नई दिल्ली. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है, कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि वे देश के चौकीदार है, लेकिन सच्चाई ये है कि वे चौकीदार नहीं भागीदार हैं. भ्रष्टाचार में भागीदार हैं. राहुल ने इसके बाद कहा कि सदन में इस वक्त प्रधानमंत्री मुस्कुरा रहे हैं लेकिन वे मुझसे अब नजर नहीं मिला सकते. इसके बाद सदन में प्रधानमंत्री समेत कई नेता हंसते नजर आए. शोरगुल के बीच राहुल ने कहा देश आपकी सच्चाई जान चुका है. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने रूल बुक को पढ़ते हुए कहा कि राहुल गांधी अनाप-शनाप कुछ भी कह रहे हैं इसके लिए उन्हें क्षमा मांगनी चाहिए. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ स्पीकर ने भी सभी सदस्यों से भाषा की मर्यादा रखने की अपील की , लेकिन हंगामा नहीं थमता देख कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ गई. सदन की कार्यवाही फिर शुरु हुई तो राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोलते हुए अपना भाषण खत्म किया और अपनी सीट से चलकर प्रधानमंत्री के पास पहुंचे और उन्हें गले लगा लिया. प्रधानमंत्री ने भी राहुल गांधी से हाथ मिलाया.

इससे पहले राहुल गांधी ने डोकलाम,राफेल डील, बेरोजगारी , भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला. राफेल खरीदी को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के दबाव में आकर निर्मला सीतारमन ने देश से झूठ बोला है. राहुल ने कहा कि उनकी फ्रांस के राष्ट्रपति से बात हुई है जिसमें उन्होंने कहा है कि राफेल डील के संबंध में फ्रांस सरकार और भारत सरकार के बीच कोई गुप्त समझौता नहीं हुआ है. फिर सरकार क्यों नहीं देश को इस डील के संबंध में जवाब दे रही है.