
अहमदाबाद. राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर हमला बोला है. राहुल ने मोदी से 6 सवाल पूछे हैं. साथ ही उन्होंने इस बार मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी आड़े हाथों लिया है.
राहुल का कहना है कि पिछले 22 वर्षों में मोदी और रूपाणी ने केवल एकतरफा विकास किया है. केवल 5-10 लोगों को फायदा मिला है. गुजरात में हर एक व्यक्ति को उनका अधिकार नहीं दिया गया है. इसके उलट कांग्रेस गुजरात के बारे में जो भी निर्णय लेंगे, वो गुजरात की जनता की आवाज सुनकर और उनसे बात करके लेंगे. कोई भी निर्णय एकतरफा नहीं होगा. यह बातें राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अहमदाबाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.
राहुल ने इस प्रेसवार्ता के दौरान यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेरे बारे में कई गलत चीजें बोलते हैं, लेकिन मैं कुछ भी गलत उनके बारे में नहीं बोलूंगा, क्योंकि वे देश के प्रधानमंत्री हैं. मेरे मुंह से उनके लिए कुछ भी गलत नहीं निकलेगा.
#WATCH Live: Congress President Rahul Gandhi addresses a Press Conference in Ahmedabad https://t.co/V5bjrEZvnU
— ANI (@ANI) December 12, 2017
इसके अलावा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से छ: सवाल किये हैं…
1.पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार पर कुछ नहीं कहा. जय शाह के मामले में चुप क्यों है. राफेल सौदे पर पीएम मोदी ने नहीं दिया जवाब.
2.किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया.वहीं हमने 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया.
3.राहुल ने कहा कि मंदिर जाना मना है क्या? मैं मंदिर जाता रहूंगा और मंदिर जाकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मैं केदारनाथ मंदिर भी गया हूं. उन्होंने कहा कि जहां मौका मिलता है, वे मंदिर जाते हैं और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं
4.राहुल ने कहा कि हार देखकर बीजेपी घबराई हुई है और गुजरात चुनाव में कांग्रेस की जीत का पूरा भरोसा है.
5.राहुल ने कहा कि 22 साल से एकतरफा विकास हुआ है और सिर्फ कुछ लोगों का विकास हुआ है.
6.राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आठ नवंबर को नोटबंदी के रूप में जनता को पहला झटका दिया और उसके बाद जीएसटी के रूप में गब्बर सिंह टैक्स का दूसरा झटका दिया.