दिल्ली. आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह एक्टीव मोड में है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली के तालकटोरा मैदान में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया है कि कोका कोला कंपनी का मालिक पहले शिकंजी बेचता था, उन्होंने कहा कि वो पानी में शक्कर मिलाता था. उसके काम का आदर हुआ. उसे पैसा मिला और कोका-कोला कंपनी बनी. इस दौरान राहुल ने मैकडोनाल्ड का भी उदहरण दिया, उन्होंने कहा कि मैकडोनाल्ड का चेन शुरू करने वाला शख्स ढाबा चलाता था. आज दोनों ही शख्स के कंपनियों का नाम दुनिया भर में लोग जानते हैं. लेकिन क्या कोई ऐसा व्यक्ति भारत में है जिन्होंने ढाबा चलाकर या शिकंजी बेचकर इतना नाम कमा सके.
इसे भी पढ़ें :Breaking- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया
राहुल ने कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और आरएसएस भी पर भी निशाना साधा. गांधी ने कहा कि किसान काम करता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके लिए कुछ नहीं किया. राहुल बोले कि पीएम ने सिर्फ 15 उद्योगपतियों का 2.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया. राहुल ने कहा कि आज दुनिया में जो भी बड़ी कंपनी चल रही हैं, वो छोटे लोगों ने ही शुरू की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में जो लोग काम करते हैं उन्हें आगे नहीं बढ़ाया जाता है. पीएम मोदी कहते हैं कि हमारे देश में स्किल की कमी है, लेकिन ये सब झूठ है.
इसे भी पढ़ें :Breaking – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का हालचाल जानने राहुल गांधी पहुंचे एम्स
आपको बता दें कि दिल्ली में हुए इस सम्मेलन में देशभर के ओबीसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस दौरान राहुल ने पीएम और संघ पर खूब हमला किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद कहते हैं हम लोकसभा में बैठे हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता, सिर्फ संघ की सुनते हैं. वहीं पीएम कहते हैं कि देश में कौशल की कमी है लेकिन यह झूठ है. गौरतलब है कि इसी महीने देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2019 में भी लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस कोई गलती करने के मूड में नहीं है और इसी बात के मद्देनजर कांग्रेस ने सारे विपक्षी पार्टियों को एक करने में लगी है. तालकटोरा मैदान में आयोजित हुए इस आदिवासी सम्मेलन का भी यह साफ मकसद है कि पार्टी ओबीसी सम्मेलन के जरिए अपनी पकड़ा ओबीसी वर्ग में मजबूत करना चहाती है.