दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ से पहुंचे कांग्रेस नेताओं की करीब ढाई घंटे बैठक ली. इस बैठक में आने वाले चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई. राहुल गांधी ने पीसीसी के नेताओं से खास तौर पर एससी-एसटी सीटों पर फोकस करने की हिदायत दी है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हो गई है. इसको लेकर पार्टी आलाकमान स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. ख़बर ये भी है कि प्रतयाशी चयन के फार्मेट पर भी चर्चा हुई है. मसलन पीसीसी के नेताओं को प्रत्यशियों की पूरी कुंडली बनाने को कहा गया है. इसके साथ कई तरह के जो सर्वे हो रहे हैं उसकी जानकारी भी पीसीसी की ओर से दी गई है. बताया य भी जा रहा है कि जशपुर जिले में पत्थरगड़ी आंदोलन की पूरी जानकारी और अमरजीत भगत के नेतृत्व में किये जाँच के बारे में जानकारी दी गई है. इसके साथ बस्तर के सीटों पर भी राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की .वही ख़बर यह भी है कि सभी वरिष्ठ नेताओं से भी चुनावी फ़ीडबैक एक-एक कर राहुल गांधी ने ली है. वैसे एक जानकारी यह भी है कि अजीत जोगी की सभा की रिपोर्ट भी राहुल गांधी को दिया गया है. वही 17 और 18 मई को होने वाले राहुल गांधी के दौरे की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई. आज देर शाम पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी के नेता रायपुर लौट रहे हैं. कल रायपुर पुनिया प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे.
ये भी पढ़ें- जानिए किस मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया भगवान, कांग्रेस ने कहा चाटुकारिता में न करें लोगों की भावना आहत
गौरतलब है कि AICC की तरफ से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव , सत्यनरायण शर्मा, शिव डहरिया, रामदयाल उइके, चरणदास महंत, रविन्द्र चौबे, मो. अकबर जैसे बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था. इसी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने इन नेताओं के साथ मैराथन बैठक की.