गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. मरवाही वनमण्डल पेण्ड्रारोड में प्रभारी DFO प्रेमलता यादव के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोमवार को पेण्ड्रा स्थित आरा मशीन और गावों में अवैध रूप से बढ़ाईगिरी का कार्य करने वालो के ठिकानों से अवैध रूप से रखी गई किमती लकड़ियां जब्त की गई है.

इसके अलावा वनमण्डल मरवाही के 10 आरा मीलों में एक साथ वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने तलाशी ली. जिसमें सेम्हल, बबूल, नीलगिरी, खम्हार, जामुन प्रजाति के 3727 लट्ठा = 365.727 घन मीटर पाया गया, जो मिल मालिको द्वारा राजस्व क्षेत्र के विभिन्न खसरा नम्बर से लेकर पंचायत द्वारा प्रमाण पत्र बनवाकर परिवहन कार्य किया गया था. जिसके आधार पर वन विभाग ने पंचायत प्रमाण पत्र देखकर जब्ती कार्रवाई नहीं की. इसके अलावा संदिग्ध बीटो की जांच की जा रही है. इसमें जो भी संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में पेण्ड्रा, गौरेला, खोडरी, मरवाही के समस्त रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनपाल, वनरक्षक, वनचौकीदार उपस्थित रहे. पूरी कार्रवाई मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर राजेश चंदेले (भा.व.सं.) और वनमण्डलाधिकारी मरवाही प्रेमलता यादव के निर्देशानुसार और उपवनमण्डलाधिकारी पेण्ड्रा/गौरेला मोहर सिंह मरकाम (स.व.सं.) के मार्गदर्शन में हुई.

इसे भी पढ़ें :