नीरज उपाध्याय/सारण: जिले के परसा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ी कार्रवाई के तहत आर्केस्ट्रा के ठिकानों पर छापेमारी कर 30 नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया. इस कार्रवाई में 7 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कई आर्केस्ट्रा संचालक शामिल हैं.
नाबालिग नर्तकियों को कराया गया मुक्त
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, और नारायणी सेवा संस्थान सारण की टीम द्वारा यह अभियान के तहत नाबालिग नर्तकियों को मुक्त कराया गया. इस अभियान का नेतृत्व वीरेंद्र सिंह, त्रिवेणी आचार्य, अक्षय पांडेय, अखलेंद्र कुमार सिंह, विकास कुमार मिश्रा, प्रीति कुमारी, अनीशा राय, और मनीष कुमार साह ने किया. अभियान में स्थानीय पुलिस, विशेषकर परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सहयोग प्रदान किया.
चाइल्ड केयर सेंटर में भेजा जाएगा
बताते चले कि गत माह कुछ नाबालिग लड़कियों और उनके अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि दलाल, लड़कियों को फिल्मों में काम देने का झांसा देकर ठगते थे. इसके बाद उन्हें आर्केस्ट्रा संचालकों के हाथों बेच दिया जाता था, जहां उन्हें अश्लील गानों पर डांस करने के लिए मजबूर किया जाता था. अभियान के तहत बचाई गई 30 नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड केयर सेंटर में भेजा जाएगा. यहां उन्हें परामर्श और देखभाल प्रदान की जाएगी.
‘सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी’
वहीं, त्रिवेणी आचार्य ने कहा कि यह मामला न केवल बाल अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है. गिरफ्तार संचालकों को जेल भेजा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार आर्केस्ट्रा संचालकों में वैशाली जिला के भगवानपुर निवासी स्व फागुनी राम का 45 वर्षीय पुत्र शिव दयाल राम, वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी स्व बंगाली राम का 29 बर्षीय पुत्र मंजय राम, परसा थाना क्षेत्र के पशुरामपुर निवासी स्व सुमन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र आलोक सिंह, बहर मराड़ निवासी सुरेंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र कुमार, सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र सराय साहो गांव निवासी देव् कुमार सिंह का 28 बर्षीय पुत्र अनिल कुमार सिंह, दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी ताज़बूर हुसैन का 40 वर्षीय पुत्र कासिम हुसैन, सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के लउवा काला निवासी काशी नाथ राय का पुत्र प्रदुमन कुमार शामिल है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का लालू यादव पर तंज, बोले- ‘बिहार को गंदे बयान से बदनाम न करे लालू’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें