चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. आईजी जी.पी. सिंह के निर्देशन पर लगातार चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत कल यानि 31 मई को थाना तरेगांव, जिला कबीरधाम पुलिस को 1 नक्सली को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है. मारा गया नक्सली क्षेत्र में सक्रिय नक्सलियों के ‘विस्तार प्लाटून’ का सदस्य था. घटना तरेगांव थाना क्षेत्र में की है.
सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि थाना तरेगांव क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ व सीएएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. पुलिस पार्टी जैसे ही धुमाछापर के जंगल में पहुॅंची ही थी, तभी पहले से एम्बुश में बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों पर फायरिंग शुरू की. जिसके बाद नक्सली मोर्चा छोड़ भाग खड़े हुए. फायरिंग बंद होने के बाद जब मौके पर सर्चिंग की गई, तो वहां 1 पुरूष नक्सली मृत पाया गया.
जिसके पास से एक 315 बोर इन्डियन ऑर्डिनेंस मेक राइफल मय कारतूस, दैनिक उपयोग की सामाग्री तथा नक्सली दस्तावेज बरामद हुआ है. वही खून के छीटे व घसीटे जाने के निशान से कुछ नक्सलियों के घायल होने अथवा मारे जाने की भी संभावना है. सिंह ने कहा कि कबीरधाम जिले मे हुई इस मुठभेड से नक्सलियों की MMC (महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़) कारिडोर निर्माण की योजना को बहुत बडा धक्का लगा है.
गौरतलब है कि आईजी जी.पी. सिंह द्वारा दो दिन पूर्व ही थाना तरेगांव जंगल एवं कुकदर में जाकर सुरक्षा बलों की बैठक लेकर प्रभावी नक्सली आपरेशन के लिए निर्देशित दिया गया था,और 02 दिन के अंदर ही एम्बुश तोडकर नक्सली को मार गिराना कबीरधाम पुलिस की सराहनीय सफलता है.
सिंह ने इस अभियान में शामिल समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है एवं जवानों के उत्साहवर्धन के लिए 1 लाख का नगद इनाम दिया है. वही इस नक्सली मुठभेड में वीरता का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को आउट आॅफ टर्न प्रमोशन देने एवं गैलेन्ट्री मैडल देने हेतु भी पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. सिंह नें बताया कि भविष्य में भी सफल नक्सल अभियानों में सुरक्षा बल के जवानों को इसी प्रकार से पुरस्कृत किया जायेगा.