रायपुर। रायगढ़ जिले के दो थानों- सरिया व चक्रधरनगर को बेहतर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट अवार्ड किया गया है. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सर्टिफिकेशन अवॉर्ड की जानकारी दी. ऐसा पहली बार है कि जिले के दो थानों को आईएसओ अवार्ड दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कन्ट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी थानों को आमजन के लिये सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं, जिनमें मूलभूत आवश्यक संसाधनों के साथ बेहतर भवन, बिजली, पानी, कनेक्टिविटी तथा ऐसी सभी सुविधाएं हों, जहां आने वाले सभी तनाव रहित होकर अपनी बातें पुलिस अधिकारी के पास रख सकें.

इन दिशा पर काम करते हुए जिले के सभी थानों को उच्च गुणवत्ता एवं बेहतर कामकाज, शासकीय सम्पत्ति का रख रखाव, जांच निस्तारीकरण जैसे मापदंडों को बेहतर करने एवं सामुदायिक पुलिसिंग के जरिये थाना क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाये जाने का कार्य करने का निर्देश दिए गए हैं. वहीं थाना प्रभारियों को विभिन्न संगठनों की गाइड लाइन से अवगत कराया गया है.

अवार्ड के लिए नई दिल्ली से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन की टीम रायगढ़ आई, जो थाना चक्रधरनगर व सरिया को अपने मापदंडों पर जांच की, जिनमें दोनों थाने सभी मापदंडों को पूरा कर अवार्ड हासिल किया. इन थानों का इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसेप्शन, महिला डेस्क, बालमित्र पुलिस अधिकारी की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, वाहन स्टैंड आदि सुगम व बेहतर पाए गए.