Raigarh News Update: रायगढ़. नगर निगम में मंगलवार की सुबह एमआईसी की बैठक हुई. इस बैठक में मेयर इन कौसिंल ने शहर विकास के लिए 11 करोड़ 41 लाख रुपए के प्रस्तावों को स्वीकृति दी. इसमें नगर निगम प्रांगण में बन रहे पानी टंकी से वार्ड क्रमांक 19 में पाइप लाइन विस्तार करने के लिए 86 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा अन्य कार्य हैं.

महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई. इसमें पीडब्ल्यूडी उप संभाग द्वारा शहर ढिमरापुर चौक से कोतरा रोड थाना तक सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है. इसमें जल आपूर्ति के लिए बिछाए गए पाइप लाइन का विस्थापन, फीडर एवं डिस्ट्रीब्यूशन के लिए 5 करोड़ 66 लाख रुपए के स्टीमेट एमआईसी में स्वीकृत किया गया है. इसी तरह ढिमरापुर चौक से पतरापाली जिंदल मार्ग, उर्दना चौक से सर्किट हाउस चौक तक, रायगढ़ कोतरा नंदेली मार्ग, रायगढ़ लाइंग महापल्ली मार्ग, टीवी टावर से मेडिकल कॉलेज सड़क का भी चौड़ीकरण प्रस्तावित है. इसमें जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन विस्थापन के कार्यों के स्टीमेट को स्वीकृत किया गया. इसी तरह वार्ड क्रमांक 19 में 20 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक एवं फीडर लाइन डिस्ट्रीब्यूशन लाइन बिछाने के लिए 86 लाख 28 हजार रुपए के स्टीमेट को स्वीकृत किया गया.

वहीं निगम क्षेत्र अंतर्गत स्ट्रीट लाइट मरमत के लिए विभिन्न वाट के एलईडी लाइट, एल्युमिनियम वायर, एक एवं तीन फेस टाइमर आदि के लिए एक करोड़ 26 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रिक्त 2 गोदाम एवं चार दुकानों का आवंटन के लिए मंगाए गए ऑफर दर को स्वीकृत दी गई है. इसके अलावा निगम क्षेत्र के अंतर्गत आवश्यकता को देखते हुए विभिन्न मरमत, संधारण, सौंदर्यीकरण कार्य, उद्यान विकास कार्य, आदर्श मुक्तिधाम निर्माण कार्य, शहर के कुओं का जीर्णोंद्धार, पाइप लाइन, सीवर लाइन शिटिंग, ऑक्सीजोन निर्माण जैसे 12 कार्यों को स्वीकृति दी गई. साथ ही निगम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम में टेंट, कुर्सी, माइक, लाइट आदि को स्वीकृत दर पर कार्य कराए जाने की सहमति दी गई.

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में एजेंडा से संबंधित पूर्ण जानकारी कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने दी. बैठक में एमआईसी सदस्य पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, पूनम सोलंकी, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत, उपायुक्त सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

विडंबना : ग्रेड के स्टेशन में जनरल यात्रियों के लिए नहीं है वेटिंग हाल

रायगढ़. ए-ग्रेड रेलवे स्टेशन में जनरल यात्रियों के लिए प्रतिक्षालय की कोई व्यवस्था नहीं है. पिछले दिनों जनरल वेटिंग हाल का रेनुवेशन होने बाद ठेका पर दे दिया गया है. इसमें प्रति घंटा के हिसाब से चार्ज लिया जा रहा है. इस वेटिंग हाल में सामान्य टिकट लेने वाले यात्रियों की इंट्री नहीं दी जाती. इससे सामान्य यात्रियों को कभी टिकट काउंटर के पास तो कभी प्लेटफार्म पर बैठकर समय काटना पड़ रहा है.

रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विगत लंबे समय से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. अब यह सौंदर्यीकरण यात्रियों के लिए मुसीबत बन रहा है. पूर्व में यहां दो वेटिंग हाल बनाए गए थे. इसके एक में जनरल बोगी में सफर करने वाले यात्री बैठते थे तो दूसरे में एसी व रिजर्वेरेशन टिकट से यात्रा करने वाले यात्री बैठते थे. इन दिनों अमृत भारत योजना के तहत पुराने वेटिंग हाल का रिनुवेशन का कार्य किया जा रहा है. इससे कुछ माह पहले जनरल प्रतिक्षालय का रिनुवेशन पूर्ण हुआ. इसमें स्लीपर व एसी में सफर करने वाले यात्रियों को नि:शुल्क बैठने की व्यवस्था दी गई थी.

पिछले दिनों में बिलासपुर से निरीक्षण में आए एडीआरएम व अन्य अधिकारियों द्वारा स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि जब तब दूसरा वेटिंग हाल नहीं बन जाता, तब तक इसी में सभी यात्रियों को बैठने की व्यवस्था की जाए, लेकिन स्थानीय स्तर पर इस आदेश का पालन नहीं किया गया. इससे लंबे समय से यात्री कभी टिकट काउंटर तो कभी प्लेटफार्म में बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

क्या कहते हैं यात्री

इस संबंध में यात्रियों का कहना है कि इन दिनों किसी न किसी कारण से लंबी दूरी के ट्रेने घंटों देरी से पहुंच रही है. इससे यात्रियों को काफी समय तक स्टेशन में रुकना पड़ता है. कई बार बारिश में दिक्कत हो रही है. देखा जाए तो निर्माण कार्य के चलते प्लेटफार्म का कई जगह सीट को भी निकाल दिया गया है. इससे बारिश होते ही प्लेटफार्म भीग रहा है. इससे बैठने में भी समस्या हो रही है.

किशोर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

रायगढ़. बीती रात एक नाबालिग लड़का ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नटवरपुर निवासी कृष धनवार पिता घासीराम धनवार (१७ वर्ष) सोमवार की रात करीब ९ बजे गांव में घुमने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. परिजन उसकी खोजबीन किए, लेकिन कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह उसकी लाश गांव के ही कोसम पेड़ पर लटकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा. जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है.

बड़ी कार्रवाईः मनमानी करने वाले 106 स्कूल बस ब्लैकलिस्टेड

रायगढ़. परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 स्कूल वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. ये वाहन परिवहन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में जांच के लिए नहीं पहुंचे थे. बार बार की सूचना और नोटिस के बाद भी वाहन संचालकों द्वारा जांच नहीं कराए जाने पर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. इस खबर को नवभारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद दोबारा जांच के लिए स्कूली बसों को तलब किया गया था. जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट कमिटी द्वारा निर्धारित स्कूल बस के लिए 16 बिंदुओं के अंतर्गत जांच होती है. इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया था. जिसमे अनुपस्थित स्कूल बसों को नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद भी वाहन जांच के लिए नहीं पहुंचे. ऐसे में 106 स्कूल बस को वाहन परिवहन पोर्टल में ब्लैकलिस्ट का दिया गया है. उडनदस्ता को इनकी सूची देते हुए जांच के लिए निर्देशित किया गया है.

सभी स्कूल बसों की नियमित जांच की जा रही है. 26 जुलाई को ओपी जिंदल स्कूल और जिंदल यूनिवर्सिटी की बसो की जाँच की गई. जिनमें 11 बसों में मानकों के हिसाब से खामियां मिली. जिस पर 55 हजार का जुर्माना लगाते हुए स्कूल प्रबंधन को वाहनों के अपेक्षित सुधार के लिए निर्देशित किया गया है. गौरतलब है कि स्कूली बसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 16 बिंदुओं में सख्त दिशा-निर्देश दिए हुए हैं. जिनमें बस का रख-रखाव, आवश्यक सुविधाएं ड्राइवर की योग्यता जैसे महत्वपूर्ण पक्ष हैं, जिनका उद्देश्य बस से सफर करने वाले स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.