नई दिल्ली. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) की मां चंद्रकांता गोयल (Chandrakanta Goyal) का शनिवार सुबह देहांत हो गया. यह जानकारी खुद रेल मंत्री ने अपने एक भावुक ट्वीट के जरिए दी.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें. ॐ शांति’
अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया।
उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया, और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें। ॐ शांतिः pic.twitter.com/mwlIks6TBJ
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 6, 2020
वहीं इस निधन के बाद बीजेपी के कई बड़े मंत्री और नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
मां सीता के चरित्र पर अश्लील टिप्पणी… #BoycottGoAir जमकर हो रहा ट्रेंड