रायपुर. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीटर अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला अनियंत्रित होकर चलते हुए अचानक ट्रैक पर गिरते हुए नजर आ रही है. (यहां क्लिक कर देखे वीडियो)
उक्त महिला के साथ एक अन्य महिला भी कैमरे में नजर आ रही है. लेकिन साथ में चल रही महिला को ये पता भी नहीं चला कि अचानक महिला प्लेटफार्म के दूसरे छोर से पूरी तरह खिसककर ट्रैक की तरफ अनियंत्रित होती गई और ट्रैक पर गिर गई.
दूसरी तरफ से लोकल ट्रेन आ रही थी. लेकिन वहां मौजूद आरपीएफ स्टॉफ ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ट्रैक में कूदकर महिला की जान बचाई और वहां मौजूद यात्रियों ने ट्रेन को रोकने के लिए हाथ दिखाया, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन धीरे की. ये पूरा वाक्या सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन, मुंबई का है.
हमारे RPF के जवान यात्रियों की सुरक्षा हेतु दिन रात अपने कर्तव्य पालन में डटे रहते हैं।
इसी का उदाहरण सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन, मुंबई में देखा गया, जहां एक महिला संतुलन खोकर ट्रैक पर गिर गयी। RPF कर्मी ने अपनी परवाह किये बिना तुरंत उन्हें वहां से निकाल उनके जीवन की रक्षा की। pic.twitter.com/2sUi1gFiT6
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 11, 2020