Rail Roko Andolan in Punjab: पंजाब में किसान मजदूर संगठन समिति (Kisan Mazdoor Sangarsh Committee), रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest) कर रही है. इसकी वजह से आज यानी सोमवार को 66 एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें कैंसिल (Trains Cancelled) हो गईं, जबकि रविवार को कुल 113 ट्रेनें रद्द हुई थीं.
पिछले एक हफ्ते से किसान अपनी मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान मृत करीब 670 किसानों के परिवार वालों को मुआवजा और उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी की मांग किसान कर रहे हैं. इसके अलावा किसानों की कुछ अन्य मांगें भी हैं.
किसान आंदोलन से प्रभावित रूट
किसानों का धरना 20 दिसंबर से ही फिरोजपुर बठिंडा रेल खंड पर फिरोजपुर यार्ड में, फिरोजपुर लुधियाना रेल खंड पर मोगा में, व्यास अमृतसर रेल खंड पर जंडियाला-मानावाला के बीच, जलंधर-पठानकोट रेल खंड पर टांडा उड़मड़, फाजिल्का कोटकपूरा रेलखंड, जलंधर छावनी रेलवे स्टेशन और अमृतसर खेमकरण रेलखंड के तरनतारन रेलवे ट्रैक पर जारी है.
यात्रियों को हो रही हैं भारी दिक्कतें
देश के अन्य राज्यों से फिरोजपुर मंडल की तरफ आने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्थानों पर शॉर्ट टर्मिनेटेड किया जा रहा है. इसके कारण यात्रियों को अपने निर्धारित स्थान से पहले ही उतरना पड़ रहा है.
आज कैंसिल हुईं 66 ट्रेनों की लिस्ट
• 04657 बठिंडा-फिरोजपुर स्पेशल
• 04658 फिरोजपुर-बठिंडा स्पेशल
• 04632 फाजिल्क-बठिंडा स्पेशल
• 04631 बठिंडा-फाजिल्का स्पेशल
• 04633 जलंधर सिटी-फिरोजपुर स्पेशल
• 04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी स्पेशल
• 04603 बठिंडा-फिरोजपुर स्पेशल
• 04604 फिरोजपुर-बठिंडा स्पेशल
• 04635 लुधियाना-फिरोजपुर स्पेशल
• 04636 फिरोजपुर-लुधियाना स्पेशल
• 04463 लुधियाना-फिरोजपुर स्पेशल
• 04464 फिरोजपुर-लुधियाना स्पेशल
• 06941 खेमकरन-भगतावाली स्पेशल
• 06942 अमृतसर-खेमकरन स्पेशल
• 04749 ब्यास-तरनतारन स्पेशल
• 04750 तरनतारन-ब्यास स्पेशल
• 04641 जलंधर सिटी-पठानकोट स्पेशल
• 04642 पठानकोट-जलंधर सिटी स्पेशल
• 04479 जलंधर सिटी-पठानकोट स्पेशल
• 04480 पठानकोट-जलंधर सिटी स्पेशल
• 04625 लुधियाना-फिरोजपुर स्पेशल
• 04626 फिरोजपुर-लुधियाना स्पेशल
• 04637 जलंधर सिटी-फिरोजपुर स्पेशल
• 04638 फिरोजपुर-जलंधर सिटी स्पेशल
• 06927 वेरका-डेराबाबा नानक स्पेशल
• 06928 डेराबाबा नानक-वेरका स्पेशल
• 04399 जैंजो-जलंधर सिटी स्पेशल
• 4400 जलंधर सिटी-जैंजो एक्सप्रेस
• 4574 लुधियाना-भिवानी एक्सप्रेस
• 4576 लुधियाना-हिसार एक्सप्रेस
• 04572 धुरी-सिरसा स्पेशल
• 04571 भिवानी-धुरी स्पेशल
• 04575 हिसार-लुधियाना स्पेशल
• 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल
• 04643 फिरोजपुर-फाजिल्का स्पेशल
• 04627 फिरोजपुर-फाजिल्का स्पेशल
• 04491 फिरोजपुर-फाजिल्का स्पेशल
• 04644 फाजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल
• 04628 फाजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल
• 04492 फाजिल्का-फिरोजपुर स्पेशल
• 4468 जलंधर-होशियारपुर एक्सप्रेस
• 4467 होशियारपुर-जलंधर एक्सप्रेस
• 4482 जलंधर-होशियारपुर एक्सप्रेस
• 4481 होशियारपुर-जलंधर एक्सप्रेस
• 9771 जलंधर-अमृतसर एक्सप्रेस
• 04503 अम्बाला-लुधियाना स्पेशल
• 04504 लुधियाना-अम्बाला स्पेशल
• 19613 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस
• 19108 ऊधमपुर-भावनगर एक्सप्रेस
• 14629 चंडीगढ-फिरोजपुर एक्सप्रेस
• 14630 फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
• 14613 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर एक्सप्रेस
• 14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) एक्सप्रेस
• 14620 फिरोजपुर- अगरतला एक्सप्रेस
• 14602हनुमानगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस
• 14624 फिरोजपुर-छिंदवाडा एक्सप्रेस
• 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस
• 14646 जम्मूतवी-जैसलमेर एक्सप्रेस
• 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस
• 12587 गोरखपुर-जम्मू एक्सप्रेस
• 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस
• 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस
• 22941 इंदौर-ऊधमपुर एक्सप्रेस
• 04141 प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस
• 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस
• 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक