फिरोजपुर. लुधियाना-फिरोजपुर ट्रैक पर 13 दिन रेल यातायात प्रभावित रहने की की सूचना है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग द्वारा लुधियाना-फिरोजपुर रेल सैक्शन पर बद्दोवाल और मुल्लांपुर स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी के चलते इस ट्रैक पर 13 दिन के लिए रेल यातायात प्रभावित होगा।
विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04464 और 04997 को 7 जनवरी से 19 जनवरी तक पूर्णतया रद्द रखा जाएगा। गाड़ी संख्या 06982 और 04625 को 19 जनवरी को रद्द रखा जाएगा। इस ब्लॉक के कारण अमृतसर-अजमेर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19612 का रूट 9, 11, 16 और 18 जनवरी को जालंधर से लुधियाना भेजने की बजाय जालंधर से सीधा लोहियां खास-फिरोजपुर कैंट भेजा जाएगा और इन दिनों के दौरान यह गाड़ी फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
मोगा-नई दिल्ली-मोगा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस को 8, 12, 15, 19 जनवरी को लुधियाना रेलवे स्टेशन से शार्ट टर्मीनेट करते हुए नई दिल्ली वापस लौटा दिया जाएगा। फिरोजपुर-लुधियाना के मध्य चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 06982 को 7 से 19 जनवरी तक 90 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा।
- एसबीआई शोध का खुलासा – भारत की ग्रामीण गरीबी 12 वर्षों में 25.7% से घटकर 4.86% पर आई
- तेजस्वी से मतभेद के बीच लालू यादव ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, नीतीश से दोस्ती का हाथ बढ़ाने के बाद उठाया पहला बड़ा कदम
- बड़ी खबरः पूर्व डीआईजी जेल और उनके परिवार की संपत्ति कुर्क, ईडी ने की 4 करोड़ 68 लाख की संपत्ति कुर्क
- बंबल और स्नैपचैट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ये काम, 18 से 30 साल की 700 महिलाओं को बनाया शिकार, खुलासे से पुलिस भी रह गई सन्न
- कैंडिडेट्स के लिए खर्चों की सीमा तय, जानिए प्रत्याशी किस चीज पर कितना खर्च कर सकेंगे