फिरोजपुर. लुधियाना-फिरोजपुर ट्रैक पर 13 दिन रेल यातायात प्रभावित रहने की की सूचना है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग द्वारा लुधियाना-फिरोजपुर रेल सैक्शन पर बद्दोवाल और मुल्लांपुर स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी के चलते इस ट्रैक पर 13 दिन के लिए रेल यातायात प्रभावित होगा।

विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04464 और 04997 को 7 जनवरी से 19 जनवरी तक पूर्णतया रद्द रखा जाएगा। गाड़ी संख्या 06982 और 04625 को 19 जनवरी को रद्द रखा जाएगा। इस ब्लॉक के कारण अमृतसर-अजमेर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19612 का रूट 9, 11, 16 और 18 जनवरी को जालंधर से लुधियाना भेजने की बजाय जालंधर से सीधा लोहियां खास-फिरोजपुर कैंट भेजा जाएगा और इन दिनों के दौरान यह गाड़ी फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई स्टेशनों पर नहीं जाएगी।
मोगा-नई दिल्ली-मोगा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस को 8, 12, 15, 19 जनवरी को लुधियाना रेलवे स्टेशन से शार्ट टर्मीनेट करते हुए नई दिल्ली वापस लौटा दिया जाएगा। फिरोजपुर-लुधियाना के मध्य चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 06982 को 7 से 19 जनवरी तक 90 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा।
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश