फिरोजपुर. लुधियाना-फिरोजपुर ट्रैक पर 13 दिन रेल यातायात प्रभावित रहने की की सूचना है। बताया जा रहा है कि रेल विभाग द्वारा लुधियाना-फिरोजपुर रेल सैक्शन पर बद्दोवाल और मुल्लांपुर स्टेशनों के मध्य ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी के चलते इस ट्रैक पर 13 दिन के लिए रेल यातायात प्रभावित होगा।

विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 04464 और 04997 को 7 जनवरी से 19 जनवरी तक पूर्णतया रद्द रखा जाएगा। गाड़ी संख्या 06982 और 04625 को 19 जनवरी को रद्द रखा जाएगा। इस ब्लॉक के कारण अमृतसर-अजमेर के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19612 का रूट 9, 11, 16 और 18 जनवरी को जालंधर से लुधियाना भेजने की बजाय जालंधर से सीधा लोहियां खास-फिरोजपुर कैंट भेजा जाएगा और इन दिनों के दौरान यह गाड़ी फगवाड़ा, लुधियाना, जगराओं, मोगा, तलवंडी भाई स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

मोगा-नई दिल्ली-मोगा के मध्य चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रैस को 8, 12, 15, 19 जनवरी को लुधियाना रेलवे स्टेशन से शार्ट टर्मीनेट करते हुए नई दिल्ली वापस लौटा दिया जाएगा। फिरोजपुर-लुधियाना के मध्य चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 06982 को 7 से 19 जनवरी तक 90 मिनट की देरी से रवाना किया जाएगा।