दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्दी ही अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में सुधार करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक बदलाव के बाद पैसेंजर्स टिकट बुकिंग के दौरान अपनी सीट चुन सकेंगे। वर्तमान में यात्रियों को बुकिंग के समय बर्थ प्रीफ्रेंस (अपर, लोवर और मिडिल बर्थ) चुनने का विकल्प मिलता है।

रेलवे मिनिस्ट्री के निर्देश पर आईआरसीटीसी के ऑनलाइन बुकिंग टिकट सिस्टम को अपडेट करने के लिए नए और आधुनिक सॉफ्टवेयर लाने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए रेलवे की क्रिस (CRIS) ने काम करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर को लेकर मीटिंग की जा रही है। इस सॉफ्टवेयर में कई ऐसे फीचर्स होंगे जिससे रेलयात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। साथ ही टिकट बुकिंग के समय अपनी सीट का चयन भी कर सकेंगे।