रायपुर। रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों ने 14 अप्रैल के बाद की अपनी बुकिंग शुरु कर दी है. यह बुकिंग कैबिनेट सचिव के उस बयान के बाद शुरु की गई है जिसके अनुसार 21 दिनों के लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की केन्द्र सरकार की कोई योजना नहीं है. कैबिनेट सचिव का यह बयान रविवार को आया था. इससे पहले माना जा रहा था कि सरकार लॉक डाउन को 14 अप्रैल से और आगे बढ़ा सकती है.

कैबिनेट सचिव राजीव गाबा के बयान के बाद रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों ने 14 अप्रैल के बाद से यानि की 15 अप्रैल से अपनी बुकिंग लेनी शुरु कर दी है.

रेलवे की टिकट की बुकिंग अभी आप काउंटर से नहीं कर पाएंगे. लॉक डाउन की वजह से काउंटर 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे. अगर आपको टिकट बुक करनी है तो आप आईआरसीटीसी की ऐप और वेबसाइट से कर सकते हैं. दोनों पर ही टिकटें 15 अप्रैल से उपलब्धि हैं.  एयरलाइंस कंपनियों ने भी घरेलू उड़ान के लिए 15 अप्रैल की बुकिंग लेनी शुरु कर दी है. इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया जैसी कंपनियों की बुकिंग जारी है.