बिलासपुर. रेलवे अधिकारी रतन बसाक इन दिनों अपने एक अलग रूप और कला के चलते चर्चा में बने हुए है. उन्होंने हाल ही में बनी बॉलीवुड फिल्म ‘मेडल’ में न केवल अभिनय किया है. बल्कि फिल्म में गीत भी गाया है. इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म में बतौर मुख्य सह निर्देशक के रूप में भी काम किया है. बसाक की बेटी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है.
लल्लूराम डॉट कॉम के साथ रतन बसाक ने खास बाचतीत के दौरान बताया कि बॉलीवुड फिल्म ‘मेडल’ की कहानी विश्व गोल्ड मेडल के लिए एक जुनूनी बॉक्सर की कहानी है. जो अपने हाई कैलोरी और प्रोटीन युक्त डायट और परिवार चलाने के खर्चे के बीच कशमकश से पिसता रहता है. एक और उसके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी उसे खेल से दूर करती है. तो वहीं दूसरी ओर गोल्ड मेडल हासिल करने का जुनून से उसे बार—बार बॉक्सिंग रिंग में लड़ने को मजबूर करता है. लेकिन इस जीत के बाद उसे हासिल होता है सोने का पानी चढ़ा हुआ गोल्ड मैडल. जो जीवन के आड़े वक्त पर उसके किसी काम नहीं आता है.
इस फिल्म में ज्यादातर कलाकार छत्तीसगढ़ के है. डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और संगीतकार गणेश मेहता स्वयं बिलासपुर के है. इस फिल्म में रतन बसाक, गणेश मेहता और लता दास ने गीत गाया है. इसके अलावा फिल्म में मुजाहिद खान, इन्द्रिषा बास, तनुश्री बसाक, अजय शर्मा, अंकित बोस, संजय दास और अंशुमन दास ने अभिनय किया है. फिल्म मेडल की शूटिंग इलाहाबाद, मुंबई और बिलासपुर मेें हुई है. वही फिल्म के गानों की रिकाडिंग मुंबई में की गई है. यह फिल्म अगले महीने 15 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही है .