रायपुर। रायपुर रेल मंडल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन किया गया. यह दौड़ महानदी अधिकारी विश्राम गृह से प्रारंभ होकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जाकर समाप्त हुई. इस दौड़ की अगुवाई अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी के नेतृत्व में की गई. इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं रायपुर स्टेशन में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में शपथ ली गई जिसमें सभी को एकजुट रहने एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए दृढ़ संकल्पित किया गया. तत्पश्चात मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा की अगुवाई में अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आरपीएफ जवानों द्वारा प्रस्तुत की गई परेड की सलामी ली गई.

राष्ट्रीय एकता को दर्शाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक- सरदार की सोच प्रस्तुत किया जिसके माध्यम से उन्होंने राष्ट्रीय एकता को दर्शाते हुए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को एकजुट रहते हुए देश की प्रगति में सहयोग करने का संदेश दिया.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार एवं रेलवे स्कूलों में किया गया. साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा रायपुर स्टेशन पर विविधता में एकता को दर्शाते हुए वॉल पेंटिंग बनाई गई एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता में किए गए योगदान को दर्शाते हुए यात्रियों को रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताव चौधरी सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, सिविल डिफेंस, स्काउट एंड गाइड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के सदस्य उपस्थित रहे.