रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल की ओर से चलाए जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान का असर दिखता नजर आ रहा है. रविवार को चलाए गए अभियान में एक लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 20 अक्टूबर को चलाए गए अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 41 मामलों से 27,255 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, वहीं अनियमित टिकट के 110 मामलों से 51,530 रुपए, अनबुक्ड लगेज के 250 मामलों से 25,060 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इस तरह से एक ही दिन में 401 मामलों से 1,03,845 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. इस सघन टिकट चेकिंग अभियान में 26 टीटीई, एक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा छह लोकल और 22 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई.