अमृतसर. गरीब रथ ट्रेन की पावर कार बोगी में शराब पीने और लड़की बुलाने का मामला सामने आया है. आरोपित तीनों टेक्निकल कर्मियों को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही आरोपितों की शिकायत करने वाले असिस्टेंट इलेक्टि्रकल (एसी) पद पर तैनात राहुल कुशवाहा को भी निलंबित कर दिया गया है. राहुल को फिरोजपुर रेल मंडल (Firozpur Rail Division) की तरफ से निलंबित (Suspend) किया गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

मामले में केवल इतना कहा जा रहा है कि विभागीय जांच चल रही है और उसी के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं पूरे रेलवे स्टेशन और विभागों में चर्चा है कि राहुल की शिकायत पर सस्पेंड किए गए तीनों कर्मी यूनियन के सदस्य हैं और रेलवे यूनियनों (Railway Union) का दबदबा होने के कारण अधिकारियों ने राहुल को भी सस्पेंड कर दिया है. ताकि दबाव में आकर वह अपनी शिकायत वापस ले और तीनों कर्मियों को नौकरी से बहाल किया जा सके.

क्या है पूरा मामला ?

उल्लेखनीय है कि गरीब रथ गाड़ी में सवार असिस्टेंट टेक्निकल राहुल कुशवाहा ने देखा कि टेक्निकल स्टाफ के तीन कर्मचारी राजविंदर सिंह, ओमप्रकाश और अजय कुमार पावर बोगी में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक यात्री को भी पैसे लेकर बैठा लिया था. साथ ही बोगी खाली होने पर वहां पर लड़की बुलाई गई. जब राहुल ने इस बात का विरोध किया तो तीनों ने कहा कि अगले दो महीने तक साथ ड्यूटी करना है, लेकिन जब उसने अपना विरोध जारी रखा तो उक्त कर्मियों ने 14 जनवरी को जारी रोस्टर में से उसकी ड्यूटी हटवा दी.