Railway Job Vacancy: उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC), जयपुर ने 1646 अपरेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, टेलर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर, मैकेनिस्ट समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी.

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (10 जनवरी) से शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी है.

जानिए पदों का विवरण (Railway Job Vacancy)

इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान के अलग-अलग रेल मंडल में रिक्त पद भरे जाएंगे.अजमेर मंडल के DRM कार्यालय में 402, बीकानेर DRM कार्यालय में 424, जयपुर DRM कार्यालय में 488, अजमेर BTC कैरिज में 113 पद भरे जाएंगे.इसके अलावा अजमेर BTC लोको में 56, जोधपुर कैरिज वर्क शॉप में 67, जोधपुर DRM कार्यालय में 67, बीकानेर कैरिज वर्क शॉप में 29 पद भरे जाएंगे.भर्ती में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा.

कौन कर सकता है आवेदन? (Railway Job Vacancy)

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ ITI डिप्लोमा होना आवश्यक है.उम्मीदवार के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) या व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए राज्य परिषद (SCVT) द्वारा जारी अधिसूचित व्यापार में राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल है. आयु की गणना 10 फरवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी.

नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा (Railway Job Vacancy)

इन पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा में भाग नहीं लेना होगा.उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा. इसे 10वीं में प्राप्त अंक और जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है, उसमें प्राप्त ITI अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा.उम्मीदवारों की वेतन और प्रशिक्षण की अवधि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नियमों और निर्देशों के आधार पर तय की जाएगी.

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां अपरेंटिस भर्ती की अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें. इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें.इसके बाद 10वीं और ITI डिप्लोमा की अंकसूची/प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, हस्ताक्षर, फोटो, पहचान पत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें.आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा, वहीं SC/ST/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट मिली है.