प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में 1-2 नहीं 24 ऐसे टी स्टॉल, फूड ट्रॉली और फ्रूट ट्रॉली ऐसी संचालित हो रही है जो अवैध है. अवैध इसलिए क्योंकि आज 22 अप्रैल को उनके पास रायपुर रेलवे स्टेशन में किसी भी प्रकार की वेंडिंग या दुकान खोलने का लाइसेंस मौजूद नहीं है. अब सवाल ये है कि इन 24 स्टॉलों और फ्रूट ट्रॉली वालों के पास जो लाइसेंस नहीं है उन पर कार्रवाई कौन करेगा ? आरपीएफ ? कमर्शियल या कोई और.

कार्रवाई पर सवाल इसलिए उठ रहे है क्योंकि रायपुर रेल मंडल के कमर्शियल अधिकारी रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. लेकिन उक्त टीम ने केवल एक पुड़ी-सब्जी बेचने वाले वेंडर पर कार्रवाई की. जबकि उस कंपनी की 24 दुकानें रायपुर रेलवे स्टेशन में है जिसका लाइसेंस और वेंडिंग कार्ड 20 अप्रैल को समाप्त हो चुका है. यानी आज दिनांक को उनके पास कोई भी वेलिड कार्ड मौजूद नहीं है.

लेकिन आरपीएफ और कमर्शियल के साठ-गाठ से ये आराम से रायपुर रेलवे स्टेशन में वेंडिंग कर रहे है. रायपुर की कमर्शियल टीम ने जिन वेंडरों पर कार्रवाई की है उसकी अधिकृत जानकारी अब तक नहीं सामने आई है. लेकिन एक पुड़ी सब्जी बेचने वाले वेंडर, एक नेत्रहीन और एक ट्रे में वेज-नॉनवेज बेचने वाले 2 वेंडरों पर कार्रवाई की पुष्टि सूत्रों ने की है.

इन दुकानदारों के पास नहीं है कोई वैध दस्तावेज