भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव के लगातार प्रयासों से रेल में यात्रा करने वाले मुसाफिरों को भारी राहत मिली है. अरुण साव ने अपने पत्रों के माध्यम से लगातार 12-08-21 , 17-12-21 , 12-08-21 और 26-11-22 को रेलमंत्री और रेल्वे अधिकारियों से विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी. जिसे रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने गंभीरता से लेते हुए 4 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दी है.

इन गाड़ियों को मिली स्वीकृति

करगीरोड स्टेशन- गाड़ी नं. 18233/34 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस और गाड़ी नं. 18247/48 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस

बेलगहना स्टेशन- गाड़ी नं. 18233/34 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस

बिल्हा स्टेशन में गाड़ी नं. 18109/10 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर का ठहराव स्वीकृत किया है.

यात्रियों को मिलेगी राहत

इन विभिन्न छोटे रेलवे स्टेशनों पर मिले ट्रेनों के ठहराव से हर दिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को भारी राहत मिलेगी. जिसका श्रेय क्षेत्रीय सांसद अरुण साव को जाता है. जिन्होंने लगातार अपने पत्रों और रेलमंत्री और रेलवे के अधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकात के माध्यम से रेलमंत्री और रेलवे के अधिकारियों को मुसाफिरों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया और उसी के कारण बुधवार को 4 ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति रेलमंत्री ने प्रदान की. जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा.