नई दिल्ली. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने अगले दो वर्षों में रेलवे में चार लाख कर्मचारियों की भर्ती करने की बड़ी घोषणा की है. पीयूष गोयल ने कहा कि 2019 में छह माह में विभिन्न क्षेत्रों में 84 फीसदी रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि रेलवे में 2 लाख 30 हज़ार और वेकैंसी निकाली जाएगी. रेलवे में अभी 1 लाख 32 हज़ार अभी पद खाली है. दो साल में 1 लाख लोग और रिटायर होने वाले हैं. लिहाज़ा पुरानी ग्रुप सी और ग्रुप डी की वेकैंसी और इस बार जो वेकैंसी रेलवे निकालने वाला है उसको मिला दें तो रेलवे 2 साल में करीब 4 लाख भर्तियां करेगा.

इस प्रकार रेलवे चार लाख युवाओं को रोजगार देगा. हालांकि पत्रकार वार्ता के पश्चात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने पत्रकारों को बताया कि आगामी दो वर्षो में 2.30 लाख कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस प्रकार चालू भर्ती प्रक्रिया के तहत 1.50 लाख और भविष्य में होने वाली भर्ती को जोड़कर 3.80 लाख रिक्त पदों को भरा जाएगा.

रेलवे के अनुसार भविष्य में होने वाली भर्तियों में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. यह आरक्षण एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण व्यवस्था से बगैर छेड़छाड़ के होगा. भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में 2021 तक पूरी की जाएगी.