रायपुर. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कटघोरा मुंगेली कवर्धा डोंगरगढ रेल परियोजना को मंजूरी दे दी है. रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ के कटघोरा, मुंगेली, कवर्धा डोंगरगढ रेल प्रोजेक्ट पर अब तेजी से काम होगा.
कुछ समय पूर्व रेल मंत्री पियूष गोयल छत्तीसगढ़ आये हुए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस परियोजना की मंजूरी के लिए रेल मंत्री से आग्रह किया था. जिसके बाद राज्य सरकार को रविवार को रेल मंत्रालय की ओर से परियोजना की मंजूरी का पत्र प्राप्त हुआ. पत्र मिलने के बाद संभावना जताई जा रही है कि इस परियोजना का काम जल्द शुरू हो जायेगा.
इस परियोजना के तहत केन्द्र सरकार की मदद से करीब 270 किलोमीटर नई रेल लाईन बिछाई जायेगी. जो कि डांगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा, मुंगेली,कोटा और कटघोरा को बिलासपुर से जोडने का काम करेगीं. जिसमे 4821 करोड़ की लागत अनुमानित है. जिसमें 20 फीसदी व्यय राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा.
आपको बात दे कि केंद्रीय ऊर्जा और कोयला राज्यमंत्री रहते पीयूष गोयल ने साल 2016 में इस रेल लाइन कि लिये कोय़ला मंत्रालय से सहयोग का आश्वासन दिया था. लेकिन अब रेल मंत्री बनने के बाद उन्होंने परियोना को रफ्तार देने की शुरुआत की है.