रायपुर. सोमवार को रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने रायपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान रायपुर रेल मंडल की समीक्षा की तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोईन एवं प्रधान विभागाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की. रायपुर स्टेशन पर मंत्री के दौरे के दौरान अपर महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अनिल कुमार मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इस अवसर पर रेल मंत्री गोयल ने रायपुर स्टेशन का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रीचंद सुंदरानी विधायक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर से बिप्लव कुमार सीएफटीएम  एवं नरेंन्द्र ए.पाटिल ईडीपीजी सहित रायपुर मंडल के अधिकारी उपस्थित थे।

रायपुर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 के स्टाल पर चाय की गुणवत्ता एवं वाटर वेंडिंग मशीन का पानी पीकर जांच की. रायपुर रेलवे स्टेशन के टायलेट सहित स्टेशन पर प्रदत्त सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।

रायपुर के मीड़िया से बातचीत में उन्होनें कहा कि पिछले 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ के साथ रेलवे ने मिलकर जितना कार्य किया है. वह इतिहास में अभी तक नहीं हुआ था। छत्तीसगढ जैसे बडे इलाके वाले राज्य में रेलवे ने लगभग 16000 करोड़ रूपए का कार्य किया है, जिसमें नई रेल लाईने, लाईनों का दोहरी व तिहरीकरण, कोल परिवहन को बढावा, अन्य खनन क्षेत्रों को विकसित करने के साथ साथ यात्री सुविधाओं के लिए ट्रेन सर्विसेज जिनसे कुल मिलाकर नए रोजगारों का सृजन एवं व्यापार वृद्धि के अवसर सृजित होंगे. राज्य व केंद्र सरकार ने मिलकर तेज गति से विकास कार्य किया है.

राज्य सरकार के साथ मिलकर रेलवे ने बहुत तरक्की की है. छत्तीसगढ़ में रेल को बढ़ावा देने के बहुत अच्छे साधन है. राज्य सरकार ने इसमें काफी सहयोग दिया हॉ. स्टेशनों एवं ट्रेनों की सफाई के लिए मशीनीकरण के तरीके प्रयोग में ले जाएं. यात्री सुविधाओं एवं यात्रियों की संतुष्टि सर्वोपरि है. प्रत्येक स्टेशन में महिला व पुरूष के साथ दिव्यांग टायलेट उपलब्ध हो। स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया को और आर्कषक बनाए जाएंगे.