वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के सीआईसी सेक्शन में तीसरी लाइन को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से 14 से 22 दिसंबर तक कई एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के परिचालन 8 दिन तक प्रभावित रहेगा, जिसके कारण यात्रियों को यात्रा में दिक्कतें हो रही है.

दरअसल, रेलवे बीते कुछ दिनों से तीसरी और चौथी लाइन सहित अधोसंरचना का काम किया जा रहा है, जिसके कारण ब्लाक से लगातार ट्रेनें प्रभावित हो रही है, जिसकी वजह से यात्रा के लिए महीने भर से रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ रही है.

ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

15 व 22 दिसंबर को हबीबगंज-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द

16 व 23 दिसंबर को संतरागाछी-हबीबगंज एक्सप्रेस

15, 17, 22 दिसंबर को दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस

17, 19, 24 दिसंबर को नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

12 व 19 दिसंबर को बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस

15 व 22 दिसंबर को पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस

14 व 21 दिसंबर को दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस

13, 21 और 14, 22 को बिलासपुर-रीवा अप डाउन एक्सप्रेस

14 से 22 दिसंबर तक बिलासपुर-शहडोल व शहडोल-बिलासपुर पैसेंजर..

14 से 22 दिसंबर तक बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

13 से 21 दिसंबर तक भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस

14, 19, 21 दिसंबर को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस

15, 20, 22 दिसंबर को कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस

16 दिसंबर को वलसाड-पुरी

19 दिसंबर को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस

18, 19 दिसंबर को उदयपुर-शालीमार अप डाउन एक्सप्रेस