Railway News: प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के जीएम गौतम बनर्जी भले रिटायर्ड हो गए हो, लेकिन साहब की नवाबशाही अब भी नहीं छूट रही है. ये वहीं जीएम हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट से पहले अपने बंगले को बनाने में रेलवे कर्मचारियों की पूरी ताकत झोंक दी थीं, आज उक्त रिटायर्ड अधिकारी की नवाबशाही का आलम ये है कि इन्हें ट्रेन से जब कही जाना हो तो स्टेशन में कुली के पैसे बचाने के लिए ये सफाई कर्मचारियों से अपना सामान उठवाते है. रेलवे से जुड़ी किसी भी प्रकार की खबर के लिए आप 9329111133 पर संपर्क कर सकते है, आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.

 सामान भी एक-दो बैग नहीं बल्कि 25-30 बैग. जिसके लिए 7-8 सफाई कर्मचारियों की इस काम के लिए लगा दिया गया. दरअसल लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से सूचना मिली कि रिटायर्ड जीएम गौतम बनर्जी अपने 3 अन्य रिश्तेदारों के साथ मुंबई-हावड़ा मेल के एचए-1 कोच की सी कूप में सफर करने रवाना होने वाले है. जिसके लिए उन्होंने रेलवे अधिकारियों से ये कहलवाया कि उनका सामान उठवाना है, जिसके लिए उन्हें 8-10 कर्मचारी लगेंगे. हालांकि जीएम साहब को रिटायरमेंट के बाद इतने पैसे तो मिले ही होंगे कि वे इसलिए कुली कर ले, लेकिन भला जब काम मुफ्त में हो रहा हो तो इसके लिए पैसे कौन खर्च करें.

 सूचना की पुष्टि के लिए टीम रेलवे स्टेशन पहुंची. जहां वीआईपी गेट से लगे वीआईपी लाउंज में से एक सफाई कर्मचारी अपने कंधे में बोझा उठाए आगे चलने लगा. उनके साथ एक टीटीई भी मौजूद था. उक्त सफाई कर्मचारी प्लेटफार्म नंबर तीन में उतरा, जबकि मेल एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 5 में आनी थीं.

जिन महिला का उक्त सफाई कर्मचारी ने सामान उठाया था, उनसे रिपोर्टर ने पूछा कि वे किनके रिश्तेदार है, तो उन्होंने बताया कि वे एससी जैन (पुणे) के रिश्तेदार है. सूत्र बताते है कि वे वर्तमान में पुणे के स्टेशन डायरेक्टर है और रायपुर उनकी पत्नी और बेटी आई थीं. यानी उक्त साहब के रिश्तेदारों का भी सामान उठाने के लिए सफाई कर्मचारी से मुफ्त में हमाली करवाई गई. हालांकि उक्त साहब का तो टीटीई ने भी खाने-पीने का सामान उठाया था.

इसके बाद हम प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंचे, हालांकि तब तक उक्त रिटायर्ड जीएम साहब अपने रिश्तेदारों के साथ बोगी के अंदर बैठ चुके थे, हालांकि उनका मुफ्त में बोझा उठाने वाले सफाई कर्मचारी वहां अपनी थकान मिटाने के लिए खड़े थे.

 मुफ्त में सफाई कर्मचारियों से बोझा उठाने का प्रमाण सीसीटीवी में कैद है, बता दें कि उक्त अधिकारी का सामान प्लेटफार्म नंबर 6 से होते हुए प्लेटफार्म में आया है. एक इत्तेफाक की बात ये भी है कि यहां एक वो रेलवे कर्मचारी भी मिला, जो जीएम के रिटायमेंट से पहले उनके नए बंगले में काम करते हुए लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में कैद हुआ था.

साहब की पत्नी के खाने-पीने का सामान उठाए टीटीई
प्लेटफार्म नंबर 1 से सामान उठाकर ले जाता सफाई कर्मचारी

इस बोगी में गए रिटायर्ड जीएम

सामान छोड़ने के बाद प्लेटफार्म 5-6 में खड़े सफाई कर्मचारी

इसी साहब की ये खबर भी जरूर पढ़े… जब वे जीएम थे