प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन का हाल क्या है… इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि पार्किंग ठेकेदार को राजस्व में नुकसान न हो इसके ध्यान रखने का ‘ठेका’ स्टेशन मैनेजर ने उठा लिया हो. यही कारण है कि पार्किंग ठेकेदार अपने स्टॉफ से गुढ़ियारी छोर पर आने-जाने वाले रास्ते में ताला लगा देता है. हैरानी की बात ये है कि जिस स्टेशन की चाबी स्टेशन मैनेजर और रेलवे स्टॉफ के पास होनी चाहिए थी उस चाबी को स्टेशन मैनेजर ने पार्किंग स्टॉफ को दे रखा है. उक्त ताले की 4 चाबियां है और चारो पार्किंग स्टॉफ के पास थी और उक्त चाबी को लल्लूराम डॉट कॉम टीम के सामने स्टेशन मैनेजर को पार्किंग स्टॉफ ने सौंपा.

दरअसल गुढ़ियारी छोर के दुर्ग छोर में रेलवे ने तीन गेट लगाए है. जिसमें से यात्री और पार्सल का सामान जाता-आता है. अब इसके गेट में अचानक ताला लग जाने के कारण यात्री इस गेट के ऊपर से चढ़कर जाते है. अब सवाल ये है कि यदि ये जाने-आने का रास्ता नहीं है तो रेलवे ने यहां 3 गेट क्यों बनाया ?
और जब बना दिया तो उसमें ताला लगाने का क्या औचित्य है ?
Click & See Video: देखें वीडियो, स्टेशन मैनेजर ने स्वीकारा… ताला-चाबी पार्किंग स्टॉफ को मैंने दी

