रायपुर। देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रेलवे भी सतर्क नजर आ रहा है. रेलवे ने ट्रेनों के संचालन को लेकर अपना बयान जारी किया है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने कहा कि अभी तक किसी भी राज्य ने ट्रेन सेवाओं को बंद करने की गुजारिश नहीं की है. हर राज्यों में कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानियां बरती जा रही. कोरोना गाइडलाइन्स को लेकर और सख्ती बरती जाएगी.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: ‘कानूनी मंत्र’ से थाने में हुई प्रेमी जोड़े की अनोखी शादी, पुलिसकर्मी बने बराती-घराती…
सुनीत शर्मा कहा कि रेलवे के मुताबिक IRCTC की टिकट बुक करने वाली वेबसाइट पर दिए गए प्रोटोकॉल का सभी राज्य पालन कर रहे हैं. यही नहीं वेबसाइट पर यह भी बताया जा रहा है. यात्रियों का यात्रा करने से पहले RT-PCR जांच कराना अनिवार्य है. कोविड-19 नेगेटिव प्रमाण पत्र लेने की दरकार है. वेबसाइट पर यह भी बताया जा रहा है कि कहां पहुंचने पर यात्रियों को कोविड की जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा.
इसे भी पढ़ें: इंसान के साथ इंसानियत भी मर गई: लाश चिता पर छोड़ गायब हो गया प्रशासनिक अमला, इंतजार में बैठे रहे परिजन
ट्रेनों का संचालन बंद करने की अपील नहीं
सुनीत शर्मा ने बताया कि फिलहाल किसी भी राज्य ने ट्रेनों का संचालन बंद करने की अपील नहीं की है. जिन इलाकों में चिंता की बात है वहां की राज्य सरकारों ने इस मसले पर रेलवे से चर्चा की है. रेलवे की ओर से जहां भी निषिद्ध क्षेत्र हंल वहां रैंडम जांच की जा रही है. रेलवे ने ई-टिकट कराने की वेबसाइट पर सारी जानकारी दी हुई है. यात्रियों को बताया जा रहा है कि कोरोना जांच कराना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: जान पर खेल जांबाज जवानों ने 2 तस्करों को दबोचा, इतने लाख का गांजा भी किया जब्त
जरूरत के मुताबिक ही ट्रेनें चलाई जाएंगी
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा की ओर से यह भी बताया गया कि कोरोना संक्रमण को लेकर बरते जा रहे एहतियात के तौर पर रेलवे यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग कर रहा है. यही नहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों से जुर्माने की राशि पर भी अधिसूचना जारी कर दी है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष शर्मा ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की संभावना से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मांग और जरूरत के मुताबिक ही ट्रेनें चलाई जाएंगी. भीड़ रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें भी बढ़ा दी गई है.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें