रायपुर. ऑफिसर्स रेस्ट हाउस को रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के लिए धर्मशाला बना लिया है. धर्मशाला इसलिए क्योंकि बुधवार को आफिसर्स रेस्ट हाउस (ओआरएच) को कागजों में डीसीएम आदित्य गुप्ता के नाम से ऑफिशियल दर्शाकर वहां उनके उच्च अधिकारी सीनियर डीएफएम मेघा अग्रवाल और उनके पति सीनियर डीओएम पुलकित सिंघल के इंदौर से आए रिश्तेदारों के लिए खोल दिया गया. एक स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों के रिश्तेदारों की संख्या एक-दो या 8-10 नहीं बल्कि इतनी थी कि रायपुर से जब वे चम्पारण के लिए निकले तो उन्हें दो बस में बैठना पड़ा. सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय ने अपने सहकर्मी अधिकारियों के रिश्तेदारों की आवभगत में कोई कमी न रहे इसके लिए अपना पूरा कमर्शियल विभाग का अमला सुबह 5 बजे से तैनात करवा दिया.

जिसमें रायपुर स्टेशन मास्टर, कमर्शियल इंस्पेक्टर, सीनियर टीटीई, गोपनीय विभाग के कर्मचारी समेत अन्य शामिल हैं. इसके अलावा अपने रिश्तेदारों के सामान उठवाने तक के लिए कुली के पैसे बचाकर अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन में मौजूद सफाई ठेकेदार को आदेशित कर 15-20 सफाई कर्मचारी बुलवाए जिन्होंने ट्रेन से रिश्तेदारों का सामान उठवाकर पहले रेस्ट हाउस में रखा और फिर चंद घंटों बाद पुन: उस सामान को उन्होंने बस के ऊपर चढ़ाया.

फोटोः नवभारत

 ऑफिसर्स रेस्ट हाउस रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों को ड्यूटी या निजी काम से रुकने के लिए दिया जाता है. इतना ही नहीं अधिकारी चाहे तो अपने रिश्तेदारों के लिए भी बुक करवा सकते है, लेकिन इसके लिए जो शुल्क होता है वह ज्यादा होता है.

इस मामले में सीनियर डीओएम और सीनियर डीएफएम ने अपने रिश्तेदारों के लिए आवेदन जरूर किया था, लेकिन जो ओआरएच बुकिंग शीट सीनियर डीसीएम के मौखिक आदेश के बाद जारी हुई उसमें 4 रुम को डीसीएम के नाम से ऑफिशियल दर्शाया गया है. और उक्त दोनों अधिकारियों के आवेदन को पेंडिंग में डाल दिया गया है. बता दें कि उक्त शीट ‘नवभारत’ के पास मौजूद है. आॅफिसर्स रेस्ट हाउस के बुकिंग की पूरी जिम्मेदारी सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय के अधीन है.

उक्त अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक उनके संवाददाता ने सीनियर डीसीएम तन्मय मुखोपाध्याय से इस मामले की जानकारी देकर पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि ये जानकारी पब्लिसिटी इंस्पेक्टर देंगे. पब्लिसिटी इंस्पेक्टर के मुताबिक आफिसर्स रेस्ट हाउस में खारुन (रुम का नाम) सीनियर डीएफएम के गेस्ट और कमरा नंबर 6 सीनियर डीओएम के गेस्ट और कमरा नंबर 5 डीसीएम और बाकी अन्य कमरे ऑन ड्यूटी अधिकारियों के लिए बुक हैं. लेकिन ये जानकारी ऑफिसर्स रेस्ट हाउस की बुकिंग शीट के हिसाब से अलग है.