प्रतीक चौहान, रायपुर। जीआरपी रायपुर ने 5 वर्षीय अपहृत बच्ची को सुरक्षित बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को नादगा बीज (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया है.


कैसे हुआ पूरा मामला
दरअसल, 17 नवंबर 2025 को तड़के करीब 3 बजे एक दंपत्ति अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर सो रहा था. इसी दौरान बच्ची अचानक लापता हो गई. परिजनों ने तुरंत जीआरपी रायपुर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद शासनकीय रेल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
सीसीटीवी से मिली अहम सुराग
जीआरपी टीम ने स्टेशन परिसर के विभिन्न हिस्सों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में एक संदिग्ध महिला बच्ची को लेकर स्टेशन से बाहर जाती दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने महिला की पहचान ज्योति देवी पति जसवीर सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी थाना नागदा बीज (म.प्र.) के रूप में की और उसके संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई.
कई राज्यों में की गई तलाश
संदिग्ध महिला का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने लगातार इंदौर, उज्जैन, नागदा सहित मध्य प्रदेश के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया. आखिरकार, 27 नवंबर की सुबह जीआरपी रायपुर को सफलता मिली और बच्ची को सुरक्षित बरामद करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या पाया गया पूछताछ में
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला बच्ची को अपने साथ अलग-अलग स्थानों पर लेकर जाती रही. पुलिस ने तत्काल बच्ची को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया.
इन धाराओं में केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ अपहरण से जुड़े गंभीर अपराधों—धारा 137(2) एवं 142 रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

