पूर्वी रेलवे ने अप्रेंटिस के 3366 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 03 नवम्बर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

  • स्टाइपेंड

चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के नियमानुसार प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.

  • शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय के साथ डिप्लोमा या आईटीआई की डिग्री ली हो. विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

  • आयु सीमा

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://139.99.53.236:8443/rrcer/NOTIFICATION%20ACT%20APPRENTICE%202020-21.pdf  के माध्यम से आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

  • ऐसे करें आवेदनआवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.