न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पिकनिक मनाने गए रेलवे सुरक्षाकर्मियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गार्ड्स के तीन सुरक्षाकर्मी कनई नदी के सीतामढ़ी में पिकनिक मनाने गए थे। नदी में नहाने के दौरान एक की डूबने से मौत ही गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

MP BREAKING: कोयला खदान में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरे पिकअप पर पलटा डंपर, 1 की मौके पर मौत, कई घायल 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बताया कि बिजुरी रेलवे में पदस्थ तीन सुरक्षाकर्मी समरेंद्र सिंह, अमित चंद्रा भारती और दीप चंद्रशेखर मंगलवार की दोपहर पिकनिक मनाने कनई नदी के सीतामढ़ी पिकनिक स्पॉट गए थे। तीनों नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान 45 वर्षीय समरेंद्र सिंह का पैर गहराई में चला गया और वह डूबने लगा। साथी को डूबता देख अन्य दोनों सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन काफी गहराई में जाने से उसका शव भी नहीं मिल पा रहा था। घटना के बाद अमृत चंद्र और दीप चंद्रशेखर ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को बाहर निकाला।

SDM कार्यालय का सामान कुर्क: कोर्ट का आदेश आते ही कुर्सी समेत अन्य सामान ले गए कर्मचारी, अधिकारी को भेजा जाएगा जेल, जानिए पूरा मामला

पूर्व में हो चुकी है कई मौत, सूचना के लिए लगाए गए थे बोर्ड

सीतामढ़ी पिकनिक स्पॉट में पूर्व में कई लोगों की नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने की वजह से मौत हो चुकी है। इसके बाद यहां प्रशासन ने पानी के गहरे होने या हादसे के दौरान डूबने की चेतावनी के संबंध में नोटिस बोर्ड लगाया गया था। इसके बावजूद यहां बड़ी संख्या में पिकनिक के लिए लोग पहुंच रहे थे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H