दिल्ली। देश में 14 अप्रैल तक लागू लाकडाउन के खत्म होने के बाद अगले दिन से भारतीय रेल आम आदमी की सेवा में हाजिर हो जाएगी। ये करोड़ों लोगों के लिए राहतभरी खबर है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे 15 अप्रैल से दोबारा अपनी सेवाएं शुरू कर रहा है। दरअसल, कोरोना वायरस महाम के मद्देनजर देशभर मेंं 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। अब उसके खत्म होने की तारीख पास आते ही रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे के सभी सुरक्षा कर्मियों, स्टाफ, गार्ड, टीटीई और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 अप्रैल से अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटने के लिए कहा गया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेनों का संचालन सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही शुरू किया जाएगा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 15 अप्रैल से धीरे धीरे ही सही लेकिन सरकार ढील देगी। रेल देश की जीवन रेखा है इसलिए रेलवे का कामकाज आंशिक रूप से ही सही लेकिन शुरू होने की प्रबल संभावना है। इसलिए रेलवे ने अपने सभी 17 जोनों को अपनी-अपनी सेवाएं संचालित करने के लिए तैयार रहने को कहा है।