बाराबंकी. गोंडा-बाराबंकी रेलखंड पर जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 739/4 के पास सुबह रेलवे सिग्लन में आई खराबी को दूर करने रेलवे के दो सिग्नल कर्मचारी के साथ एक संविदाकर्मी पहुंचे थे. इसी दौरान सुबह करीब सवा 11 बजे दोनों ट्रैक पर ट्रेनें आ गईं जिसके बीच तीनों लोग फंस गए. ट्रेनों की चपेट में आने से एक रेलवेकर्मी की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे कर्मचारी व बिहार प्रांत निवासी संविदाकर्मी को चोटें आईं. मौके पर पहुंचे कर्मचारियों व जहांगीराबाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डाक्टर ने संविदाकर्मी को मृत घोषित कर दिया. दूसरे घायल को बादशाह नगर लखनऊ स्थित रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फतेहपुर थाना के बनमऊ दानपुरवा गांव निवासी अरविंद कुमार (28) व गोंडा के थाना करनैलगंज के पूरे पाली पारसी गांव निवासी देवी प्रसाद पएनईआर रेलवे में सिग्नल सहायक के पद पर और सिग्नल विभाग में ही ताला सोरेन उर्फ टल्लू (45) निवासी कटिहार बिहार संविदा पर पर कार्यरत था. गुरुवार की सुबह बाराबंकी-गोंडा रेलखंड पर जहांगीराबाद रेलवे स्टेशन के पास पोल संख्या 739/4 के पास रेलवे के सिग्नल सिस्टम में फाल्ट आ गया. तीनों कर्मचारी उसे दुरुस्त करने के लिए सुबह करीब 11 बजे मौके पर पहुंचे. इसी दौरान हादसा हुआ.