कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। दिल्ली से कर्नाटक के यशवंतपुर जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बुकिंग के बावजूद रेलवे अधिकारी अतिरिक्त AC कोच लगाना भूल गए। जिससे 51 यात्रियों को निजामुद्दीन से ग्वालियर तक बिना AC के सफर करना पड़ा। हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22685 में 51 यात्रियों ने AC कोच की बुकिंग की थी। लेकिन रेलवे की चूक से अतिरिक्त AC कोच ही नहीं जोड़ा गया। 

READ MORE: भदभदा वॉटरफॉल में छात्रा का शव मिलने सनसनी: पिकनिक पर गईं 9वीं की दो छात्राएं हुई थी लापता, दूसरी की तलाश जारी, सहेलियों से हुआ था विवाद  

दरअसल निजामुद्दीन के बाद ट्रेन का अगला स्टॉपेज ग्वालियर था, जहां तक यात्रियों को अलग-अलग सामान्य डिब्बों में जगह लेकर सफर करना पड़ा। तेज धूप और गर्मी में तीन घंटे की यह यात्रा यात्रियों के लिए नर्क जैसी साबित हुई। ग्वालियर जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया। गुस्साए यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत की और मांग की कि तुरंत AC कोच जोड़ा जाए।

READ MORE: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ फिर अपहरण की कोशिश: ऑटो सवार बदमाशों ने की अश्लील हरकत, चीख-पुकार मचाने पर भागे आरोपी  

शिकायत के बाद अधिकारियों ने स्पेशल AC कोच ट्रेन में अटैच किया, लेकिन तब तक यात्री तीन घंटे से ज्यादा परेशान हो चुके थे। एक यात्री ने बताया, “हमने AC टिकट लिया था, लेकिन हमें स्लीपर कोच में ठूंस दिया गया। गर्मी से बेहाल हो गए। इस घटना पर रेलवे ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H