रायपुर. यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने जागरूक करने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया था. जिसके अतर्गत 01 से 15 अप्रैल के बीच किलाबंदी, एम्बूश एवं स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मसूउद आलम अंसारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक शम्भु शाह वाणिज्य निरीक्षको, टीटीई स्टाफ एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे.
इस दौरान रायपुर मंडल की विभिन्न ट्रेनों एवं स्टेशनों में सघन टिकिट जाँच कि गई. इस टिकट चैकिग अभियान में कुल 7274 मामलों पर कार्रवाई करते हुए 16,21,670/— रूपये जुर्माना वसूला गया. जिसमें बिना टिकट के 772 मामलों से 3,55,105/— रूपये, अनियमित टिकट के 1848 मामलों से 7,73,040/— रूपये, बिना बुक सामान भाडा के 4561 मामलों से 4,59,880/— रूपये, श्रेणी उन्नयन के 91 मामलों से 33,345/— रूपयेे एवं स्टेशन परिसर में कचड़ा फैलाने वाले 02 मामलों से 300 रुपये शामिल हैं.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट और यात्रा के दौरान उचित टिकट अवश्य खरीदें साथ ही रेलगाड़ी एवं रेल परिसर को साफ-सुथरा रखने में भी रेल प्रशासन को सहयोग करें.