रायपुर. रेलवे विभाग समय-समय पर यात्रियों को अनेक सहूलियतें प्रदान करते रहता है. इसी कड़ी में रेलवे ने आज पुनः मुसाफिरों को नया तोहफा दिया है. अब मुंबई से सांतरागाछी के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी. रेलवे विभाग ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में ट्रेनों की भीड़ से निबटने अभी से कमर कस ली है. ग्रीष्मकालीन छूटिटयों में मुम्बई-हावडा मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल गाड़ी मुम्बई एवं सांतरागाछी के मध्य 12 फेरों के लिए चलाई जायेगी. इस मामले की जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिवप्रसाद ने दी है.
समर स्पेशल की यह गाड़ी मुम्बई से 7 अप्रेल से 23 जून, 2018 तक (प्रत्येक शनिवार) को 01123 नंम्बर के साथ तथा सांतरागाछी से 9 अप्रेल से 25 जून, 2018 तक (प्रत्येक सोमवार) कोे 01124 नम्बर के साथ चलेगी. 01123 मुम्बई-सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल मुम्बई से प्रत्येक शनिवार को निम्न दिवस को छुटेगीः-
अप्रेल माह में – 07, 14, 21 एवं 28 अप्रेल, 2018. मई माह में – 05, 12, 19 एवं 26 मई, 2018 को छुटेगी. जून माह में-02, 09, 16 एवं 23 जून, 2018 को छूटेगी.
साथ ही 01124 सांतरागाछी-मुम्बई साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल सांतरागाछी से प्रत्येक सोमवार को निम्न दिवस को छुटेगीः-
अप्रेल माह में – 09, 16, 23 एवं 30 अप्रेल, 2018 को छूटेगी. मई माह में -07, 14, 21 एवं 28 मई, 2018 को छुटेगी. जून माह में-04, 11, 18 एवं 25 जून, 2018 को छूटेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 13 एसी थ्री, 02 जनेटर (एलएचबी कोच) सहित कुल 15 कोच रहेगी.