नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने आज से ट्रेनों का नया टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसमें हाई स्पीड ट्रेनों पर फोकस किया गया है. आज से कई ट्रेनों का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है. इसमें तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस शामिल है.
‘तेजस एक्सप्रेस’ नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच 6 दिन चलेगी. ये ट्रेन लखनऊ से आनंद विहार के बीच भी हफ्ते में 6 दिन चलेगी. वहीं ‘हमसफर एक्सप्रेस’ सियालदह से जम्मू तवी के बीच हफ्ते में एक दिन और इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच हफ्ते में 3 दिन चलेगी. ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’ दरभंगा और जालंधर के बीच और बिलासपुर से फिरोजपुर के बीच चलेगी.
इधर चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा को देखते हुए दोनों राज्य के लिए नई ट्रेनें शुरू करने और रेलवे के प्रकाशित होने वाले संशोधित टाइम टेबल का प्रचार करने की परमिशन नहीं दी है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में और गुजरात में 2 चरणों में चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर और गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी.
रेलवे के नए टाइम टेबल के मुताबिक, 90 ट्रेनों को रेलवे ने सुपरफास्ट श्रेणी में रखा है. साथ ही रेलवे ने लंबी दूरी वाली 700 ट्रेनों की कुल यात्रा की अवधि को भी कम कर दिया है. बता दें कि दक्षिण रेलवे के तहत 51 एक्सप्रेस और 36 सवारी गाड़ियों की स्पीड बढ़ाई गई है, वहीं पूर्व तटीय रेलवे की 37 एक्सप्रेस और 19 लोकल सवारी गाड़ियों की भी स्पीड बढ़ाई गई है.
इन ट्रेनों का बदलेगा समय
15548 एलटीटी-जयनगर
19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस
12168 वाराणसी-एलटीटी
12295 संघमित्रा एक्सप्रेस
14115 हरिद्वार एक्सप्रेस
12427 रीवा एक्सप्रेस
उधमपुर एक्सप्रेस
इन ट्रेनों की बढ़ी स्पीड
मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी
पटना बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
बांद्रा टर्मिनस भावनगर एक्सप्रेस
पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का समय भी बदल जाएगा.