नई दिल्ली . मौसम विभाग के अनुसार 2 अप्रैल यानी रविवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे. वहीं आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश ने दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. कुछ इलाकों में सड़क भी धंस गई. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. वहीं सोमवार को बारिश की हल्की संभावना है. जबकि 6 अप्रैल तक न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही दिन का अधिकतम  तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी सप्ताहांत तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. वैसे 6 अप्रैल तक आसमान में लगातार बादल छाए रहेंगे. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 3 अप्रैल से तापमान बढ़ना शुरू होगा और 5 अप्रैल आते आते तापमान 32 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

मौसम विभाग की मानें तो 05 अप्रैल तक दिल्ली और आसपास के इलाकों, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं जिसकी वजह से फसलों और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. वहीं, बारिश के कारण कमजोर इमारतों को भी नुकसान पहुंच सकता है.