स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में  बारिश ने खलल डाल दिया है. दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले ही बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण मैदान को कवर से ढक दिया गया है. बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू होगा.

बता दें कि बीसीसीआई ने ट्वीट कर बारिश होने की जानकारी दी. साथ ही ट्वीट के जरिए यह भी कहा कि अगर बारिश रुकती है, तो एक घंटे में मैच शुरू हो सकता है.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में दिखा भारत

टीम इंडिया ने अपने साउथ अफ्रीकी दौरे की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. सेंचुरियन टेस्ट के पहले ही दिन केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, साथ ही मयंक अग्रवाल ने भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने की नींव रखा. पहले दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 272 पर तीन विकेट था. केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं. बारिश के थमते ही दूसरे दिन का खेल शुरू होगा.