रायपुर। राजधानी में अचानक मौसम ने करवट ले ली है और यहां बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया है. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि राजधानी रायपुर समेत पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है. हालांकि बिहार, ओडिशा से पश्चिम बंगाल तक द्रोणिका के कारण कल बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जरूर हुई थी, लेकिन बाकी जिलों में लोग गर्मी से गरम हवा से हलाकान थे.
इधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 2 दिनों में अभी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. बता दें कि गुरुवार को बिलासपुर सबसे गर्म रहा. यहां का तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 40.3, अंबिकापुर में 39 डिग्री, दुर्ग में 42.2 डिग्री, राजनांदगांव में 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
राजधानी में बारिश से गिरा तापमान
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0-IROBODn2c[/embedyt]