शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। पहाड़ पर जहां, बर्फबारी का दौर जारी है, वहीं मैदानी इलाकों तक इसका असर बादलों के रूप में दिखाई दे रहा है। छिंदवाड़ा में आज शाम को हुई अचानक तेज बारिश के कारण मंडियों में रखा हुआ किसानों का 50 हजार टन अनाज भीग कर बर्बाद हो गया। आज हुई तेज बारिश ने मंडी में अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। हद तो यह हो गई कि मौसम विभाग पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में बारिश होने की चेतावनी जारी कर रहा है। बावजूद इसके प्रशासन सोता रहा और हजारों टन अनाज भीग गया. 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का किया शुद्धीकरण, ‘रानी हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाए, दो दिन पहले सिंधिया ने की थी पुष्पांजलि अर्पित

मंडी में बनाये गए शेड में हमेशा व्यापारियों का अनाज रखा रहता है। जिसको तय समय सीमा में नहीं उठाया जाता। जिसके कारण शेड में जगह खाली नहीं रहती और इस वजह से किसानों को खुले में अनाज रखना पड़ता है। ऐसे में किसी भी आपदा के आने पर नुकसान किसानों का ही होता है। ऐसा ही कुछ नजारा छिंदवाड़ा मंडी में आज फिर देखने में आया जहां खुले में भंडारित किया हुआ किसानों का अनाज अचानक बारिश हो जाने से पूरी तरह से पानी में भीग गया। मंडी में रखा हुआ करीब 50 हजार टन मक्का, सोयाबीन और गेहूं इस बारिश में बर्बाद हो गई। इस भीगे हुए अनाज का किसान को उचित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

छिंदवाड़ा मंडी में समय से बोली ना लगने के कारण वहां अनाज की मात्रा बहुत ज्यादा थी और आज भी नीलामी शुरू होने वाली थी इसके पूर्व ही यह अनाज पानी में भीग गया जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है ।

जिले की अन्य मंडियों में 10 हजार टन अनाज भीगा 

ऐसा ही नजारा जिले की अन्य मंडियों का भी है । यहां पर भी भारी मात्रा में नुकसान की खबरें आ रही है। जिले की अन्य मंडियो में भी करीब 10000 टन से अधिक अनाज खराब हुआ है।

इसे भी पढ़ेः एमपी में कोरोना: सीएम शिवराज ने प्रदेश में प्रतिबंध लगाने से किया इंकार, वैक्सीन के लिए 1 जनवरी से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे किशोर, 3 जनवरी से लगेगा टीका

पिछली बार की बारिश में लाखों टन गेहूं और मक्का की फसल खराब हो गई थी

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इन मंडियों में लापरवाही और अनियमितताओं की खबरें कई बार सामने आ चुकी है। इसके पहले भी लाखों टन अनाज बर्बाद हो चुका है। पिछली बार की बारिश में लाखों टन गेहूं और मक्का की बर्बादी के बाद मंडी प्रशासन ने यह आश्वासन दिया था कि अब किसानों का अनाज खुले में नहीं रखा जाएगा। उसके बावजूद भी मंडी प्रशासन किसानों की तरफ ध्यान नहीं देता है जिसका खामियाजा किसानों को हर बार भुगतना पड़ता है।

इसे भी पढ़ेः ‘रानी’ की शरण में ‘महाराज’: पहली बार लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, पुष्पांजलि अर्पित कर ‘झांसी की रानी’ को दी श्रद्धांजलि

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus