जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई हैं। बरसात का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने मिल रहा है।
बता दें कि जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर में तेज आंधी-तूफान, मेघगर्जन के साथ बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग में मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट जारी सरते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
बता दें कि इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश में ओलों के साथ बरसात का जौर जारी है। जिससे किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
आज यानि 19 मार्च से प्रदेश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। आज प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, कोटा , जयपुर जोधपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश को अभी राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर ऊर्जा मंत्री ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस पर कसा तंज, बोले- हार उन्हें दिख रही
- शेयर मार्केट, मोटा मुनाफा और ठगी: जामताड़ा की तर्ज पर चल रहे ‘फर्जी कॉल सेंटर’ का पर्दाफाश, 21 आरोपी पकड़ाए
- औरंगाबाद में महज 5 रुपए के लिए दुकानदार ने ग्राहक को मारी चाकू, जानें पूरा मामला?
- मुख्यमंत्री साय की पहल पर केंद्र सरकार से 230 करोड़ की मिली मंजूरी, नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अधोसंरचना को किया जाएगा मजबूत
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ा, लागू करना पड़ा GRAP 3