जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई हैं। बरसात का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने मिल रहा है।
बता दें कि जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर में तेज आंधी-तूफान, मेघगर्जन के साथ बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग में मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट जारी सरते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
बता दें कि इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश में ओलों के साथ बरसात का जौर जारी है। जिससे किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
आज यानि 19 मार्च से प्रदेश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। आज प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, कोटा , जयपुर जोधपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश को अभी राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना : रायपुर में 100 ई-बसें चलाने की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति और निविदा आमंत्रण की दी अनुमति
- प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला : प्रेम प्रसंग के चलते क्लर्क ने किया था सुसाइड, पुलिस ने मोबाइल चैट के जरिये किया बड़ा खुलासा, कमिश्नर को सौंपी जांच रिपोर्ट
- नकली प्लाज्मा चढाने से मौत का मामला: मुख्य आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 3 आरोपियों को किया बरी
- पुलिसकर्मी ने महिला पर बनाया अवैध संबंध का दबाव, फोन कर बोला- ‘गंदी तस्वीर भेजो न…’ SP ने किया लाइन अटैच
- एजीटीएफ ने किये तीन गुर्गे गिरफ्तार, 18 जिंदा कारतूस और दो .30 कैलिबर पिस्तौल बरामद