जयपुर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश दर्ज की गई हैं। बरसात का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने मिल रहा है।
बता दें कि जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर में तेज आंधी-तूफान, मेघगर्जन के साथ बारिश लगातार जारी है। मौसम विभाग में मौसम में उतार-चढ़ाव को लेकर अलर्ट जारी सरते हुए सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
बता दें कि इस बेमौसम बरसात के चलते किसानों की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। प्रदेश में ओलों के साथ बरसात का जौर जारी है। जिससे किसानों की सारी फसल बर्बाद हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में कुछ दिन और बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
आज यानि 19 मार्च से प्रदेश में फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। आज प्रदेश के भरतपुर, उदयपुर, कोटा , जयपुर जोधपुर के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। प्रदेश को अभी राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 मार्च को भी प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस सकते हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- EOW की बड़ी कार्रवाई: तहसील कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथों धराया, इस एवज में मांगी थी 5 हजार की रिश्वत
- Happy Birthday Cristiano Ronaldo: 40 साल के हुए दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, खुद को बताया ‘सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर’
- Valentine Week, Rose Day: गुलाब का रंग बोलेगा आपकी दिल की बात, जानें किसे दें कौन से रंग गुलाब…
- Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया
- ‘Delhi में Congress बनाएगी सरकार’, वोटिंग के बीच UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने किया बड़ा दावा, कहा- पूरी ताकत के साथ…