रायपुर. महानवमी तिथि से शुरू हुए माँ दुर्गा की मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला रायपुर के महादेवघाट के समीप नगर पालिक निगम के विसर्जन कुण्ड में लगातार तीसरे दिन भी जारी है. 1 अक्टूबर 2025 की सुबह 6 बजे से 3 अक्टूबर 2025 की दोपहर 12 बजे तक भक्तों ने श्रद्धापूर्वक 454 मूर्तियों का विसर्जन किया. बीती रात तेज बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ और मूर्ति विसर्जन का कार्य निर्बाध रूप से चलता रहा.नगर पालिक निगम, रायपुर ने भक्तों की सुविधा के लिए महादेवघाट विसर्जन कुण्ड पर व्यापक इंतजाम किए हैं.

महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर क्रेन, गोताखोर, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक चक्रीय आधार पर जोन की टीमें तैनात की गई हैं. 2 अक्टूबर को नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय ने जोन 4 के कमिश्नर अरुण ध्रुव, जोन 1 और जोन 8 के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. नगर निगम की ओर से की गई व्यवस्थाओं ने भक्तों को श्रद्धापूर्वक विसर्जन करने में काफी सहायता प्रदान की है.