रायपुर। स्वामी विवेकानंद भारतीय विमान पत्तनमें दो दिवसीय व्यवहार कौशल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सीआईएसएफ स्टाफ के उत्साहवर्धन के साथ साथ उनको व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण देना था.

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण रायपुर के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने कहा कि हमें कुशल संचालन और उत्कृष्ट सेवा हेतु तीन आधारभूत बातों को ध्यान में रखना होगा जिसमे टीम, टाइम, डिसिप्लीन शामिल है. इस दौरान डेप्युटी कमांडेंट, सीआईएसएफ रायपुर पीडी गाई सुंग ने बताया कि हमें अपने व्यवहार और कर्तव्य में उचित सुधार लाते हुए ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवाएं अपने पैसेंजर्स को प्रदान करना है, जिससे जनता को ज्यादा अच्छी सेवा मिल सके.

चार सफल सत्रों का कुशल संचालन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक राजभाषा रजनीश कुमार यादव ने किया. उन्होंने प्रशिक्षण में सीआईएसएफ स्टाफ सदस्यों के द्वारा ही मॉक ड्रिल के माध्यम से व्यवहार कौशल की प्रशिक्षण दिया. इसमें लगभग 200 सीआईएसएफ स्टाफ सदस्य लाभान्वित हुए. कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन संदीप कुमार राठौर प्रबंधक, सीएनएस, रायपुर एयरपोर्ट ने किया. मुख्य सुरक्षा अधिकारी संजीत श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया.